nadia

बगीचे में बने गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

Published on

नदिया: नदिया के शांतिपुर बागड़िया निवासी पिंटू शेख दूसरे राज्य के एक होटल में काम करता है हालांकि वह ईद के लिए घर आया है। इस उत्सव को लेकर उसने मंगलवार को कुछ रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। इस दौरान सभी लोग रिश्तेदारों की मेहमान नवाजी में लगे थे तो किसी का ध्यान पिंटू के 2 साल के बेटे यूसुफ पर नहीं पड़ा। वह बरामदे में खेल रहा था। इस बीच वह पास के बगीचे में चला गया। जब वह बरामदे में नहीं दिखा तो सभी बच्चे को खोजने लगे। उन्होंने देखा कि बगीचे में एक गड्ढे में युसूफ गिर पड़ा था। वे लोग उसे निकालकर शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले गये जहां जांच कर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर पूरा परिवार शोक में डूब गया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in