राशन पर्याप्त रखें, नवान्न ने विभागों काे दिया निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारत-पाक के बीच जारी तनाव के मद्देनजर केंद्र के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार ने उन जिलों में निगरानी बढ़ा दी है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े हैं। नवान्न के उच्च प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ सम्पर्क में हैं और स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में सभी डीएम और एसपी से सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही अगले तीन महीने तक राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री के भंडारण के लिए कहा है। रोजमर्रा के राशन में कोई कमी ना हो। जनता को परेशानी ना हो। सूत्रों के मुताबिक रोजमर्रा की अति आवश्यक वस्तुओं के भंडारण के लिए नवान्न ने सभी संबंधित विभागाें को हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा है। किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना हाे, सभी विभाग समन्वय बनाकर चलें।
राज्य में पर्याप्त है खाद्य सामग्री : वरिष्ठ अधिकारी
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि राज्य में खाद्य सामग्री पर्याप्त है। लोगों की रोजमर्रा की खाद्य सामग्री जरूरतों में कोई कमी नहीं होगी। खाद्य विभाग, कृषि विपणन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग आपस में कोऑर्डिनेशन करके चलेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि बाजारों में काला बाजारी पर भी नजर रखी जाये। जमाखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कोई भी सामानों की जमाखोरी ना कर पाये। बाजारों के लिए बने टास्क फोर्स को भी लगातार दौरा करने के लिए कहा गया है। हाल में कई बाजारों का दौरा भी किया गया है।
विभाग ने शुक्रवार को बुलायी बैठक
राज्य के खाद्य विभाग द्वारा राशन सामग्री संबंधित मामलों को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक बुलायी गयी। मंत्री रथीन घोष ने सन्मार्ग से बातचीत में कहा कि केंद्र का जो निर्देश था उन्हें जिलों में भेज दिया गया है। सभी तरह के राशन सामग्री तीन महीने के लिए भंडारण के लिए कहा गया है। शुक्रवार को कंट्रोलर के साथ इस मामले में बैठक की जायेगी।
राज्य में आलू प्याज की कोई कमी नहीं : मंत्री
राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सन्मार्ग से बातचीत में कहा कि राज्य में आलू का भंडारण पर्याप्त है। प्याज के लिए भी हजारों गोदाम हैं। राज्य में तीन महीने से ज्यादा समय तक आलू - प्याज की कोई कमी नहीं होगी। किसानों को उचित मूल्य मिल रहा है। विभाग द्वारा जिलों में नजर रखी जा रही है।
मॉक ड्रिल के लिए सभी हितकारक अपनी तैयारियां जारी रखें
सूत्रों के मुताबिक नवान्न ने सभी स्टेकहॉल्डर्स को मॉक ड्रिल के लिए अपना अपना आकलन करने का निर्देश दिया है। हालांकि इस मॉक ड्रिल में आम जनता कब से शामिल होगी, इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा से जुड़े लोगों को अपने अपने संस्थानों में माॅक ड्रिल सुरक्षा प्रयास करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों में सायरन की व्यवस्था है। कोलकाता में भी सायरन से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं।

