

कोलकाता : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश अपनी तैयारी युद्ध जैसा कर रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को नागरिकों को हवाई हमले की स्थिति से बचने की ट्रेनिंग के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। इस सूची में पश्चिम बंगाल के 31 स्थान भी शामिल हैं। राज्य सरकार भी अपनी तैयारियों में जुट गयी है। नवान्न की तरफ से आज से ही माॅक ड्रिल की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज से ही मॉक ड्रिल के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। यह एक दिन की बात नहीं है। यह लंबी प्रक्रिया है। राज्यभर के 31 स्थानों पर मॉक ड्रिल के लिए कहा गया है। इसी अनुसार नवान्न ने तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। मॉक ड्रिल के लिए जो भी जरूरी उपाय हैं, वे किये जायेंगे।
राज्य में यहां मॉक ड्रिल : कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदह, सिलीगुड़ी, ग्रेटर कोलकाता, दुर्गापुर, हल्दिया, हाशीमारा, खड़गपुर, बर्नपुर-आसनसोल, फरक्का-खेजुरियाघाट, चित्तरंजन, बालुरघाट, अलीपुरदुआर, रायगंज, इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिम्पोंग,जलढाका, कर्सियांग, कोलाघाट, बर्दवान, बीरभूम, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली व मुर्शिदाबाद शामिल हैं।
केंद्र ने राज्य को दिये निर्देश : नवान्न सूत्रों के मुताबिक बंगाल पर अधिक से अधिक फोकस किया जा रहा है। बंगाल एक अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती राज्य है। ऐसे में अगर कभी युद्ध जैसी स्थिति बनती है, तो राज्य पर गंभीर संकट आ सकता है। इसी कारण केंद्र सरकार ने राज्य को जल्द से जल्द अपनी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में राज्य के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से युद्ध जैसी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार से शुरू होकर आगामी सात दिनों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का समय दिया गया है।