मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटना: 19 घायल, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रूट में बदलाव के आदेश

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटना: 19 घायल, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रूट में बदलाव के आदेश
Published on

तमिलनाडु: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रूट डायवर्जन और रद्द ट्रेनें

हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा, दो ट्रेनों को भी रद्द किया गया है, जिनमें 12 अक्टूबर को रवाना होने वाली डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस और विजयवाड़ा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए NIA को सौंप दी है और हेल्पलाइन नंबर 04425354151, 04424354995 जारी किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in