म्यांमार भूकंप: भारत ने C-17 विमान से और अधिक मानवीय सहायता भेजी

विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी
म्यांमार भूकंप: भारत ने C-17 विमान से और अधिक मानवीय सहायता भेजी
Published on

नयी दिल्ली : भारत ने म्यांमार में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 31 टन और राहत सामग्री भेजी है। इसमें भारतीय सेना के ‘फील्ड अस्पताल’ के लिए जरूरी सामान भी शामिल है। यह सहायता ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ से भेजी गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी।

विदेश मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान 31 टन मानवीय सहायता के साथ मांडले के लिए रवाना हुआ, जिसमें भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल इकाई के लिए जरूरी सामान भी शामिल है।"

पिछले सप्ताह म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। भारत ने भूकंप से हुई तबाही के बाद ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत अभियान शुरू किया था। इस बीच, भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि 405 टन चावल सहित 442 टन राहत सामग्री लेकर ‘आईएनएस घड़ियाल’ शनिवार सुबह यांगून पहुंच गया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in