सिंध में हिंदू मंदिर की जमीन पर मुस्लिमों ने कर लिया कब्जा, भारी विरोध

हिंदू समुदाय के सदस्यों ने किया प्रदर्शन
सिंध में हिंदू मंदिर की जमीन पर मुस्लिमों ने कर लिया कब्जा, भारी विरोध
Published on

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हैदराबाद शहर में ऐतिहासिक हिंदू मंदिर की छह एकड़ जमीन पर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने कब्जा कर लिया। इसके खिलाफ हिंदू समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन कराची से लगभग 185 किलोमीटर दूर मूसा खातियान जिले के टांडो जाम कस्बे में रविवार को हुआ।

हिंदू समुदाय की नेता सीतल मेघवार ने मीडिया से कहा, ‘इन लोगों ने मूसा खातियान में शिव मंदिर शिवाला की जमीन पर पहले ही अवैध निर्माण शुरू कर दिया है।’ महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी पाकिस्तान दलित इत्तेहाद-पाकिस्तान द्रविड़ गठबंधन (पीडीआई) के आह्वान पर बाहर आए, जो हिंदू समुदाय के कल्याण और अधिकारों के लिए लड़ता है। समुदाय के एक अन्य नेता राम सुंदर ने कहा, ‘मंदिर हमारे लिए पवित्र है और इन बिल्डरों ने समुदाय के श्मशान घाट सहित मंदिर के आसपास की जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है।’

प्रदर्शनकारियों ने सिंध में दबंग काशखेली समुदाय से संबंधित बिल्डरों के खिलाफ सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। शहर में विभिन्न स्थानों पर धरना देने के बाद टांडो जाम प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिल्डर ने शिव मंदिर तक पहुंचने के रास्ते भी बंद कर दिए हैं, जिससे समुदाय के सदस्यों के लिए साप्ताहिक पूजा-पाठ करना मुश्किल हो गया है। पीडीआई के प्रमुख शिवा काची ने कहा, ‘पुलिस और जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जमीन हड़पने वालों के राजनीतिक प्रभाव के कारण पुलिस अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं है।’

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार और स्थानीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वे अगले चरण में हैदराबाद शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और न्याय के लिए अदालतों का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in