बंगाल के युवक का महाराष्ट्र में टुकड़ों में मिला शव

परिवारवालों ने मुख्यमंत्री से लगायी गुहार, अभियुक्तों को मिले कड़ी सजा
murder
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : बंगाल के युवक का महाराष्ट्र के वासीगांव इलाके में तालाब से टुकड़ों में शव बरामद किया गया। महाराष्ट्र के वासी थाने की पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी मृतक अबू बकर मंडल के परिवार को दी और देर रात ही अबू का शव उसके बादुड़िया के रुद्रपुर स्थित घर पहुंचा। युवक का टुकड़ों में कैफिन बंद शव इलाके में पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। मृतक के परिवारवालों ने अबू के हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दी जाने की मांग करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है ताकि मामले की सही से जांच हो। मृत की मां हमीदा बीबी ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मेरे बेटे को क्यों मारा? मुझे न्याय चाहिए। अबू बकर के जीजा शाहनूर गाजी ने कहा कि मैं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि वे प्रवासी मजदूरों पर हो रहे इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं मामले में वासी थाने की पुलिस ने हालांकि हत्या मामले में अबू की पत्नी फातेमा बीबी और उसके प्रेमी अमीनुर मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। फातेमा बादुड़िया की ही रहने वाली है जबकि अमीनुर बशीरहाट के संदेशखाली थाना इलाके का निवासी है।

रविवार से परिवारवाले नहीं कर पा रहे थे अबू से संपर्क

बादुड़िया के निवासी अबू बकर मंडल (33) कई सालों से महाराष्ट्र के वासी थाना के वासीगांव इलाके में राजमिस्त्री का काम करता था। शादी के बाद पत्नी को लेकर वह वहीं रह रहा था हालांकि दोनों में कलह होता रहता था। मृतक के जीजा शाहानुर गाजी का कहना है कि नियमित तौर पर अबू अपने परिवारवालों से दिन में एक बार फोन पर बात करता ही था हालांकि पिछले रविवार यानी 20 जुलाई से अबू बकर से वे लोग संपर्क नहीं कर पा रहे थे। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। अगले दिन भी जब उससे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया तो परिवारवालों ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने सीधे महाराष्ट्र के वासी थाने से संपर्क करते हुए अबू के लापता होने की शिकायत की। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस बीच गुरुवार को अबू बकर के घर से कुछ दूर ही तालाब से उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अबू का शव कई टुकड़ों में बोरे में बंद अवस्था में मिला। अनुमान है कि अबू की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किये गये। फिर, सबूत मिटाने के लिए उसे तालाब में फेंक दिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अबू की पत्नी फातेमा का विवाहेतर संपर्क था इस कारण ही महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पूरी घटना को कैसे अंजाम दिया गया है, इसको लेकर पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। इस बीच गुरुवार को बंगाल के प्रवासी मजदूर का शव बादुड़िया के रुद्रपुर पहुंचा तो परिवार के लोग फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in