

बजबज : बजबज नगर पालिका के विभिन्न वार्डों से रात के अंधेरे में लगातार पानी के मीटर की चाेरी होने से पालिका प्रशासन परेशान है। बजबज पालिका के अनुसार करीब 100 से अधिक पानी के मीटरों की चोरी कर ली गयी है जबकि कई मीटरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस तरह की चोरी की घटनाओं से पालिका के अधिकारी परेशान हैं। जानकारी के अनुसार बजबज पलिका प्रशासन की ओर से प्रत्येक घर में प्रति व्यक्ति दिन में 135 लीटर पानी दिया जाता है। पालिका की ओर से बजबज में करीब साढ़े 13 हजार लोगों के घरों में पानी कनेक्शन देने के लक्ष्य के तहत अब तक करीब 11 हजार घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने के साथ ही पानी के मीटर लगाए गए हैं। इसके अलावा साढ़े तीन हजार लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन देने के बाद पानी का मीटर लगाने का काम बाकी है। पालिका प्रशासन लोगों तक पानी सही तरह से पहुंचाने के लिए मीटर लगा रहा है। बजबज पालिका के जूट मिल क्षेत्रों की गलियाें में लगे पानी के मीटरों की चोरी हो रही है। मीटर चोरी होने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होगी। इससे आम लोगों को परिसेवा देने में दिक्कत होगी।
बजबज पालिका के चेयरमैन ने यह कहा
बजबज पालिका के चेयरमैन गौतम दास गुप्ता ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सरकार पानी का मीटर लगाने की पहल की है। इसी लक्ष्य के तहत बजबज पालिका भी पानी का मीटर लगा रही है। इस तरह मीटरों की चोरी होने से आने वाले दिनों में काफी परेशानी होगी। आगे उन्होंने कहा कि चोरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। इसके अलावा इलाके के वार्ड कमेटी के सदस्यों को भी इस पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पालिका हर हाल में मीटर चोरी की इन घटनाओं पर लगाम कसने की तैयारियों में जुट गई है।