केंद्र के अस्पतालों में एमआर के चिकित्सकों से मिलने पर प्रतिबंध

जाने क्या है पूरा मामला
केंद्र के अस्पतालों में एमआर के चिकित्सकों से मिलने पर प्रतिबंध
Published on

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के अस्पतालों में मरीजों के हितों की रक्षा और नैतिक मानकों को बनाये रखने के लिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के चिकित्सकों से मिलने पर रोक लगा दी गयी है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने सभी केंद्र सरकार अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को प्रवेश न दें। आदेश के अनुसार यह अस्पताल परिसर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के प्रवेश को अनुमति न देने के संबंध में पहले दिये गये निर्देशों के संदर्भ में है। इस संबंध में एक बार फिर निर्देश दिया जाता है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

संस्थानों के प्रमुख इस मामले में सभी अधिकारियों को आवश्यक सख्त निर्देश देंगे। आदेश में बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से अनुरोध किया जा सकता है कि वे किसी भी उपचार, जांच या प्रक्रिया के बारे में हाल ही में हुई प्रगति को ईमेल या अन्य डिजिटल मीडिया के माध्यम से साझा करें। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को अस्पताल परिसरों के अंदर चिकित्सकों को उनकी कंपनियों द्वारा प्रचारित दवाओं को लिखने के लिए अनुचित रूप से प्रभावित करने से रोकना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in