माध्यमिक में 10 वां स्थान हासिल करने वाले छात्र राहुल से मिलीं सांसद प्रतिमा मंडल

सांसद प्रतिमा मंडल छात्र को सम्मानित करती हुईं
सांसद प्रतिमा मंडल छात्र को सम्मानित करती हुईं
Published on

दक्षिण 24 परगना : जयनगर की तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल शनिवार को माध्यमिक की परीक्षा में 10 वां स्थान हासिल करने वाले जयनगर मजिलपुर पालिका के वार्ड नंबर 4 इलाके में रहने वाले राहुल रिक्तिराज के घर पर पहुंचीं। इस मौके पर सांसद ने माध्यमिक परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर छात्र को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल रिक्तिराज मजिलपुर जेएम ट्रेनिंग स्कूल का छात्र है। उसने पश्चिम बंगाल की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 686 अंक प्राप्त कर 98 फीसदी के साथ राज्य के टॉप टेन में जगह बनायी है। छात्र उद्योगपति बनकर लोगों को राेजगार देना चाहता है। छात्र और उसके परिजनों ने सांसद की सराहना की। इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य खान जियाउल हक व अन्य लोग मौजूद थे। यहां उल्लेखनीय है कि जयनगर संसदीय क्षेत्र में छात्र ने सर्वाेत्तम नंबर प्राप्त किया है। छात्र के घर पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in