

महू : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की सेना की तारीफ करते हुए भावावेश में इतने बह गये कि उन्होंने सेना के पराक्रम की तस्वीर देश और दुनिया के सामने पेश करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन’ बता डाला।
मंच से क्या क्या बोल गये मंत्री.....
शाह महू के मानपुर की पंचायत में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर की मौजूदगी में शाह पाकिस्तान पर खूब बरसे। पड़ोसी मुल्क पर जुबानी हमले करके वे खूब तालियां बटोर रहे थे। पाकिस्तान पर एक से एक निशाना साधते हुए शाह कब सीमा लांघ गये शायद वे भी समझ नहीं पाये। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आयीं कर्नल कुरैशी को कई बार ‘पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन’ बता डाला।
उन्होंने कर्नल कुरैशी का नाम लिये बिना कहा- जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी तैसी करायी। उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को बिधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। भारतीय सेना की काबिल सैन्य अधिकारी को मुस्लिम होने की वजह से पाकिस्तानियों और आतंकवादियों संग रिश्ता जोड़ दिये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
शाह को बर्खास्त करें : कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने विजय शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसा कि मोदी ने देश की बेटी से इसलिए प्रेसवार्ता करवाई थी कि उनका मंत्री और उनके नेता सार्वजनिक मंचों से उन्हें ‘आतंकवादियों की बहन’ बतायें और उनपर भद्दे भद्दे बयान दें और भाजपा के लोग तालियां बजाये। उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि अगर उनमें थोड़ी सी भी देशभक्ति बची हो तो अपने मंत्री को बर्खास्त कर उन पर देशद्रोह की एफआईआर दर्ज करें।