भाजपा नेता के तांत कारखाने में लगाई आग

सांसद जगन्नाथ सरकार ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
Fire set at BJP leader's textile factory.MP Jagannath Sarkar has alleged a conspiracy to murder him.
सांके​तिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत गबर चर इलाके में मंगलवार तड़के एक भीषण आगजनी की घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। यहाँ बेलघड़िया 2 नंबर ग्राम पंचायत के विपक्ष के नेता और भाजपा कार्यकर्ता पवित्र विश्वास के तांत (हैंडलूम) कारखाने में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में करीब 8 लाख रुपये के तांत उपकरण और कपड़े जलकर राख हो गए हैं।

पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप

पवित्र विश्वास पेशे से तांत व्यवसायी हैं। उनके परिवार का आरोप है कि मंगलवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने सोची-समझी साजिश के तहत कारखाने में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पवित्र विश्वास ने बताया कि कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थित कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर हमला किया था। उनका संदेह है कि उसी रंजिश के कारण अब उनके कारखाने को निशाना बनाया गया है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से बर्बाद किया जा सके और उनकी आवाज दबाई जा सके।

सांसद जगन्नाथ सरकार का कड़ा हमला

घटना की सूचना मिलते ही राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार बुधवार दोपहर मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सांसद ने आरोप लगाया कि "TMC इस इलाके में अपनी जमीन खो रही है, इसलिए भाजपा के सक्रिय चेहरों को निशाना बनाया जा रहा है।"

उन्होंने सीधे तौर पर शांतिपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष वृंदावन प्रमाणिक का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि इस आगजनी के पीछे उनकी भूमिका है। सांसद ने यहाँ तक कहा कि यह केवल संपत्ति का नुकसान नहीं, बल्कि पवित्र विश्वास को जिंदा जलाने की एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस ने किया पलटवार

इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए शांतिपुर शहर तृणमूल अध्यक्ष वृंदावन प्रमाणिक ने कहा कि इस घटना से उनका या उनकी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "सांसद को कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से सच्चाई जाननी चाहिए। गबर चर इलाका अतीत में सीपीएम शासन के दौरान बहुत संवेदनशील था, जहाँ रोज बमबाजी होती थी। हमने सर्वदलीय बैठक और प्रशासन की मदद से वहाँ शांति बहाल की है।" उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बेवजह शांतिपूर्ण इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस की जांच और सुरक्षा व्यवस्था

घटना के बाद से गबर चर इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शांतिपुर थाना पुलिस ने आग लगने के कारणों और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in