सांसद ने सीआरआईएफ की स्वीकृति पर आभार जताया

सांसद बिष्णु पद रे ने सड़क परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री से की विस्तृत चर्चा
सांसद ने सीआरआईएफ की स्वीकृति पर आभार जताया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के सांसद बिष्णु पद रे ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर द्वीपों की सड़क अवसंरचना से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने फेज-2 केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष के अंतर्गत 41 सड़क परियोजनाओं के लिए 123.92 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति देने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद ने अपने वक्तव्य में कहा कि भौगोलिक रूप से दूरस्थ अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के लिए मंत्रालय का सतत सहयोग अत्यंत अहम है, क्योंकि द्वीप समूह सड़क अवसंरचना विकास के लिए मुख्य रूप से सीआरआईएफ योजना पर निर्भर है। उन्होंने इससे पूर्व 28 अगस्त 2025 को फेज-1 के तहत स्वीकृत 49.99 करोड़ रुपये की राशि के लिए भी मंत्री को धन्यवाद दिया, जिसमें 90 कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की स्वीकृति मंत्री द्वारा 28 दिसंबर 2024 को द्वीपों की यात्रा के दौरान किए गए वादे की पूर्ति है।

सांसद ने बैठक के दौरान बताया कि प्रशासन ने मंत्रालय द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं के स्पष्टीकरण के साथ फेज-2 प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने द्वीपों के पिछड़ेपन, दूरस्थ भौगोलिक स्थिति और सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए सीआरआईएफ सीमा में शिथिलता या वृद्धि का भी अनुरोध किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूंजीगत मद के तहत सड़क मरम्मत, निर्माण और नियमित रखरखाव के लिए गंभीर बजटीय कमी का सामना करना पड़ रहा है और केंद्रीय सहायता के बिना द्वीपों की आवश्यक सड़क विकास योजनाओं को पूरा करना असंभव है। सांसद की विस्तृत प्रस्तुति पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने तुरंत 123.92 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए मंत्रालय के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सांसद ने इसे द्वीपों की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह स्वीकृति अंडमान तथा निकोबार के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in