बिजली गिरने से मां के सामने ही 11 साल के बेटे की मौत

बिजली गिरने से मां के सामने ही 11 साल के बेटे की मौत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर : गरीबी का मार झेल रही एक महिला अपने 11 साल के बेटे के साथ भिक्षाटन के लिए गई थी। उसने अपने बेटे को अपने साथ इसलिए ले लिया था कि वह छोटा है उसे घर में कैसे छोड़े लेकिन उसे क्या मालूम था कि होनी तो कुछ और ही रच रखा है। भिक्षाटन कर घर वापस आते समय रास्ते में उसके बेटे पर बिजली गिर पड़ी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम दीप नायक बताया जाता है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर गांव में शोक फैल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाना इलाके के टुंगुर गांव में एक दम्पति रहती है। महिला भिक्षाटन करती है तो उसका पति किसी तरह की रोज की मजदूरी कर आर्थिक उर्पाजन करता है। उनका एक 11 वर्ष का बेटा था दीप नायक। जिसे लेकन उस दम्पति ने सपने संजोए थे लेकिन मंगलवार की शाम को उनका सपना चकनाचूर हो गया, उनके बेटे को काल निगल गया। बताया जाता है कि महिला मंगलवार की सुबह दीप नायक की मां उसे लेकर भिक्षाटन को गई थी और शाम के समय वापस आ रही थी कि रास्ते में बूंदा बांदी होने लगी और उसी दौरान दीप पर बिजली गिर पड़ी और उसने अपनी मां के सामने ही दम तोड़ दिया। माता-पिता और परिवार इस प्यारे बच्चे के खोने से शोक में हैं। कोई भी यह स्वीकार नहीं कर सकता कि उसकी आंखों के सामने ऐसी दुखद घटना घटी। गरीबी की दुनिया में, जीवन का दीपक अब नहीं जल सकता मां की आंखों के सामने दीपक बुझ गया जिस लड़के की उन्हें उम्मीद थी, वह गरीब परिवार पर एक बार फिर काले बादल मंडराने लगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in