
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से दीघा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। नवान्न की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई कि अब तक राज्य के करीब 1.17 करोड़ परिवारों को प्रसाद वितरित किया जा चुका है। सूचना और संस्कृति विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से कुल 1.87 करोड़ परिवारों तक महाप्रसाद पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया है। अगर कोई अड़चन नहीं आयी तो सप्ताह के अंत यानी 'उल्टा रथ' तक यह लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस महाप्रसाद वितरण अभियान की खास बात यह रही कि अब तक राज्य भर में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत, दुर्व्यवहार या अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी है। हर जिले और ब्लॉक स्तर पर प्रसाद वितरण की प्रक्रिया सुचारु और शांतिपूर्ण रही है। मुख्यमंत्री ममता ने पहले ही इस आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए थे कि यह जनसेवा पूर्ण सम्मान और अनुशासन के साथ हो। प्रशासन ने उसी के अनुसार कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर महाप्रसाद तैयार किया गया है, जिसे राज्यभर के श्रद्धालुओं तक पहुँचाया जा रहा है। प्रसाद वितरण की यह पहल धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रशासनिक समन्वय का भी प्रतीक बन गई है।