मोहन बागान एसजी पर नए खिलाड़ियों के पंजीकरण पर प्रतिबंध

लगाया गया राष्ट्रीय प्रतिबंध
मोहन बागान एसजी पर नए खिलाड़ियों के पंजीकरण पर प्रतिबंध
Published on

नई दिल्ली : इंडियन सुपर लीग विजेता मोहन बागान सुपर जायंट पर ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जेसन कमिंग्स के स्थानांतरण से जुड़ी ‘तकनीकी त्रुटि’ के कारण नए खिलाड़ियों के पंजीकरण पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटनाक्रम फीफा (फुटबॉल की वैश्विक निकाय) न्यायिक निकायों के निदेशक द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को भेजे गए आधिकारिक संचार के बाद सामने में आया। एआईएफएफ ने मोहन बागान एसजी को भेजे गए पत्राचार में कहा, ‘फीफा संचार में क्लब मोहन बागान सुपर जायंट (फीफा आईडी-14एकेसी2सी) पर राष्ट्रीय स्तर पर नए खिलाड़ियों को पंजीकृत करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।

आपके संदर्भ के लिए, कृपया निर्णय संदर्भ एफडीडी-23868 के आधार की अधिसूचना के संबंध में फीफा न्यायिक निकायों के निदेशक से पत्राचार संलग्न देखें। यह आपकी जानकारी और आवश्यक कार्रवाई के लिए है।’ इस मामले में जब पीटीआई ने क्लब के एक अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह एक मामूली मामला है और मोहन बागान की फ्रेंचाइजी इसे एक सप्ताह के भीतर सुलझा लेगी। अधिकारी ने कहा, ‘यह किसी वित्तीय अनियमितता से जुड़ा नहीं है और समस्या प्रशासनिक मामले से जुड़ी है। हमने फीफा से संपर्क किया है और इसे एक सप्ताह में सुलझा लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह मुद्दा दो साल पहले जेसन कमिंग्स नामक खिलाड़ी के दूसरे क्लब से स्थानांतरण और प्रशिक्षण मुआवजा शुल्क से जुड़ा है।

हमने अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय भुगतान पूरा कर दिया था।’ यह पता चला है मोहन बागान एफसी को एडिलेड एफसी को 13 लाख रुपये का भुगतान करना है। सूत्रों के मुताबिक फीफा के ‘क्लियरिंग हाउस सिस्टम’ में विसंगति के कारण प्रशिक्षण से जुड़े मुआवजे में देरी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in