

चंडीगढ़ः मोहाली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक दिन पहले यहां एक टूर्नामेंट के दौरान 30 वर्षीय एक कबड्डी खिलाड़ी-सह-प्रवर्तक की कथित तौर पर हत्या करने वाले दो शूटर समेत इस मामले के तीन संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि ये तीनों एक गिरोह से जुड़े हैं जिसने हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस का मानना है कि यह गिरोह कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करना चाहता था और खिलाड़ी को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरिया का करीबी मानता था।
सोमवार को मोहाली में एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया पर हमलावरों ने गोली चलाई थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
जेल में बंद गिरोह के इशारे पर हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि यह घटना मोहाली के सोहाना में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। उन्होंने बताया कि हमलावर गोलियां चलाने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। हंस ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘डोनी बल और लकी पटियाल से संबद्ध गिरोह इस हत्या के पीछे है। आरोपियों ने उनके इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया।’’ जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस हत्या के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘ कारण कबड्डी टूर्नामेंट पर उनका दबदबा था। यह गिरोह राणा बालाचौरिया को (जेल में बंद गैंगस्टर) जग्गु भगवानपुरिया का करीबी मानता था। माना जाता है कि यह हत्या इसी सिलसिले में की गयी।’’
सिद्धू मूसेवाला हत्या से इस हत्या के संबंध से इनकार
एसएसपी ने बताया कि हमलावरों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ माखन और करण पाठक उर्फ डिफॉल्टरकरण के रूप में हुई है, दोनों अमृतसर के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला था और केवल बालाचौरिया ही निशाना थे। हंस ने कहा, ‘‘कपूर और पाठक (गैंगस्टर) डोनी बल के सहयोगी हैं। उस गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कपूर के खिलाफ पहले से ही 13 प्राथमिकियां दर्ज हैं, जबकि पाठक के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज हैं।’’
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने राणा बालाचौरिया की हत्या और कुछ साल पहले गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बीच किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। हंस ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ी की हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमलावरों की मदद करने वाले दो-तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अमृतसर और दिल्ली में दो-दो टीम समेत 12 पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
पहले हो चुकी है दो कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या
इस हत्या ने तीन साल पहले की घटना की यादें ताजा कर दीं, जब जालंधर जिले के मल्लियां कलां गांव में एक टूर्नामेंट के दौरान अन्य कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हाल में, इसी साल अक्टूबर में जगराओं में 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजा सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।