

सन्मार्ग संवाददाता
डायमंड हार्बर : मछली सप्लाई करने वाली पेटियों में छिपाकर गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना मोगराहाटा थानांतर्गत धामुआ रोड की है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों को जमावड़ा लग गया। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जोनल मिथुन कुमार दे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मैं स्वंय मगराहाट धामुआ मागुरपुकुर रोड पर एक मेटाडोर को रोककर उसकी तलाशी ली गयी जिसके बाद यह गांजा बरामद किया गया। मेटाडोर वाहन की तलाशी बात सुनते ही मेटाडोर का ड्राइवर फरार हो गया। परिणामस्वरूप संदेह और भी बढ़ गया। जांचकर्ताओं को वाहन के अंदर की तलाशी लेने पर आश्चर्य हुआ। मछलियों की पेटियों में पैकेटों में गांजा रखा हुआ था। पुलिस को यह समझने में कोई परेशानी नहीं हुई। कई क्विंटल मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक है। ड्राइवर भाग गया, लेकिन वाहन में एक व्यक्ति मौजूद था। जांचकर्ता उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआत में पता चला कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था। नशीले पदार्थों की तस्करी कहां की जा रही थी? तस्करी में और कौन शामिल है? उन चीजों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की जब्ती एक बड़ी सफलता है। डायमंड हार्बर पुलिस की मानें तो आने वाले दिनों में अभियान तेज किया जाएगा।