मोदी ने ओडिशा से की बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत

भारत स्वदेशी दूरसंचार उपकरण वाला पांचवां देश बना
27091-pti09_27_2025_000182b
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन-
Published on

झारसुगुड़ा (ओडिशा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार बुनियादी सुविधा को मजबूती देते हुए शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी नेटवर्क का उद्घाटन किया, जिससे भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले प्रतिष्ठित देशों की सूची में शामिल हो गया।

27091-pti09_27_2025_000210b
-

97,500 से अधिक 4जी मोबाइल टावरों का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल की रजत जयंती के अवसर पर यहां से सार्वजिनक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (पीएसयू) के स्वदेशी 4जी नेटवर्क का उद्घाटन किया। उन्होंने 97,500 से अधिक 4जी मोबाइल टावरों का भी उद्घाटन किया, जिनमें से 92,600 टावर इसी टेलीकॉम सेवा प्रदाता की 4जी तकनीक से लैस हैं। इन टावरों का निर्माण लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी प्रौद्योगिकी के साथ किया गया है। स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत के साथ ही भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे उन देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जो स्वदेशी दूरसंचार उपकरण बनाते हैं।

27091-pti09_27_2025_000160b
-

हरित दूरसंचार केंद्रों से 20 लाख ग्राहकों को मिलेगी सेवा

एक अधिकारी ने बताया कि भारत विनिर्मित प्रणाली क्लाउड-आधारित, भविष्योन्मुखी और इसे 5जी में निर्बाध रूप से तब्दील किया जा सकता है। इस शुरुआत के साथ 26,700 से अधिक दूर-दराज, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों के गांवों को कनेक्शन मिलेगा, जिनमें ओडिशा के 2,472 गांव भी शामिल हैं। इससे 20 लाख से अधिक नये ग्राहकों को सेवा मिलेगी। ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे ये भारत के सबसे बड़े हरित दूरसंचार केंद्रों का समूह बन गये हैं और यह सतत ढांचा तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा मोदी ने डिजिटल भारत निधि के माध्यम से भारत के 100 प्रतिशत 4जी सेचुरेटेड नेटवर्क का भी अनावरण किया, जिसमें मिशन मोड परियोजना के तहत 29,000 से 30,000 गांवों को जोड़ा गया है।

60 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

मोदी ने इसके साथ ही रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ीं 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की। उन्होंने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्र आईआईटी में पढ़ सकेंगे। उन्होंने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। जून 2024 में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 15 महीने में प्रधानमंत्री का राज्य का यह छठा दौरा है। मोदी का झारसुगुड़ा दौरा सात साल के अंतराल के बाद हुआ है। वे 22 सितंबर 2018 को ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के लिए यहां आये थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in