भारत से आपसी संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली बयानबाजी से बचे बांग्लादेश : मोदी की यूनुस को सलाह

बिम्सटेक सम्मेलन से इतर बातचीत में मोदी ने साझा कीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताएं
modi_meets_yunus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात
Published on

बैंकॉक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस को दोनों देशों के आपसी संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली बयानबाजी से बचने की सलाह देते हुए उम्मीद जतायी कि बांग्लादेशी सरकार हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामलों की गहन जांच सहित उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री ने यूनुस से यह अपील भी की कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक और स्थायी सरकार की बहाली के लिए जल्द से जल्द आम चुनाव कराये जायें।

बांग्लादेश में जल्द चुनाव करानी की अपील

मोदी ने थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर यूनुस से बातचीत की। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया से बातचीत में मोदी-यूनुस से मुलाकात के बारे में बताया। मिस्त्री ने बताया कि मोदी ने यूनुस से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव बहुत जरूरी हिस्सा है। मोदी ने उम्मीद जतायी कि बांग्लादेश में जल्द ही लोकतांत्रिक और स्थायी सरकार देखेंगे। दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत पर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने इस मुद्दे को खुलकर सामने रखा। यूनुस ने भरोसा दिया कि बांग्लादेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों पर खरी उतरेगी। बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद मोदी पहली बार यूनुस से मिले हैं।

घुसपैठ पर अंकुश लगाने की चर्चा

विदेश सचिव के अनुसार बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सीमा पर कानून के सख्त अमल तथा सीमा सुरक्षा और स्थिरता बनाये रखने के लिए विशेष रूप से रात के समय अवैध तरीके से सीमा पार करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मुद्दे पर चर्चा की। मिस्री से जब सवाल किया गया कि क्या यूनुस ने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया, तो उन्होंने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। विदेश सचिव ने कहा कि इस मुद्दे पर फिलहाल बात करना उचित नहीं है और मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि उसे बांग्लादेश से अनुरोध प्राप्त हुआ है।

बिम्सटेक डिनर में साथ दिखे थे दोनों नेता

इससे पहले गुरुवार रात बिम्सटेक डिनर में दोनों नेता एक साथ दिखाई दिये थे। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दोनों के बीच मुलाकात होने का दावा किया था। मोदी ने बिम्सटेक देशों की 6ठे शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान थाइलैंड की प्रधानमंत्री पेइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने उनका स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को उन्होंने म्यांमार के सैन्य नेता जनरल मिन आंग से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने म्यांमार में भूकंप की वजह से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही कहा कि भारत म्यांमार की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in