

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे उत्तरी बंगाल क्षेत्र में ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा मिलेगा।
भट्टाचार्य ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के वादों के बावजूद, राज्य के उत्तरी जिलों की स्थिति खराब बनी हुई है तथा उत्तरी बंगाल के उत्तरकन्या स्थित राज्य सचिवालय से प्रशासनिक घोषणाएं किये जाने के बाद भी बुनियादी ढांचे और ‘कनेक्टिविटी’ में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत 2014 से मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों में विकास को आगे बढ़ाया है एवं भारत की संघीय संरचना को मजबूत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी पृष्ठभूमि में पश्चिम बंगाल, विशेष रूप से उत्तरी बंगाल को 17 जनवरी से कोलकाता और कामाख्या के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेवा शुरू होने से बड़ा प्रोत्साहन मिलने वाला है।
राज्यसभा सदस्य भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री 17 जनवरी को मालदा और कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे तथा उसी दिन एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नया रेल लिंक दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल के प्रमुख शहरों जैसे बालुरघाट, रायगंज, अलीपुरद्वार एवं मालदा के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा, जो इस क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का जिक्र करते भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर बंगाल की भौगोलिक बाधाओं के कारण अक्सर मरीजों को इलाज के लिए लंबी और महंगी यात्राएं करनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि नए रेल संपर्क से आम और वंचित लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा, रोजगार और यात्रा आदि में काफी आसानी होगी।