मोदी-शाह का मॉडल, जनसमर्थन नहीं तो मतदाता सूची बदलो: कांग्रेस

कांग्रेस का आरोप: मोदी-शाह जनसमर्थन के बिना मतदाता सूची में बदलाव कर रहे हैं
Jayram Ramesh
Published on

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने हरियाणा में कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन के बाद बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का ‘‘मॉडल’’ साफ है कि जब जनसमर्थन न मिले तो मतदाता सूची ही बदल दो।

जयराम रमेश ने X पर किया पोस्ट

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन ने भारत के सबसे बड़े चुनावी ‘फ्रॉड (फर्जीवाड़े)’ का पर्दाफाश कर दिया है। हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर, भाजपा की पूरी जानकारी और चुनाव आयोग की मूक सहमति से तैयार किए गए।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी-शाह का मॉडल साफ है कि जब जनसमर्थन न मिले, तो मतदाता सूची ही बदल दो।

चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वही चुनाव आयोग जो नफरत भरे भाषणों पर सोया रहता है, वह असली मतदाताओं को सूची से हटाने और नकली मतदाता जोड़ने के कार्य में अचानक सक्रिय हो जाता है। यह मतदाता सूची का संशोधन नहीं, यह वोट चोरी है।

हरियाणा सरकार पर आरोप

राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था।

प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को बताया अवैध

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि हरियाणा की सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही वैध रूप से पद पर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार में वैध रूप से नहीं हैं।

निर्वाचन आयोग ने आरोपों का किया खंडन

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप ‘‘निराधार’’ हैं क्योंकि प्रदेश में उनके पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in