सीमा पार से आतंकवाद जारी रहा तो पड़ोसी देश को नष्ट कर देंगे : मोदी

पीएम ने पाकिस्तान को बतायी ‘लक्ष्मण रेखा’
modi-at-adampur
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एअर बेस पर वायुसैनिकों को संबोधित करते हुए
Published on

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एअरबेस से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी देश भारत के किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने में विफल रहा और अगर उसकी धरती से आतंकवाद जारी रहा तो पड़ोसी देश को नष्ट कर दिया जायेगा।

modi_at_adampur_airbase
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एअर बेस पर स्वागत करते वायुसैनिक

पाकिस्तान से महज 100 किमी की दूरी पर है आदमपुर एअरबेस

मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सशस्त्र बलों को दिये अपने पहले संबोधन में चार दिन तक चले अभियान में पाकिस्तान को धूल चटा देने के लिए सेना की सराहना की। इस अभियान के परिणामस्वरूप नौ आतंकी स्थल नष्ट हो गये और आठ (पाकिस्तानी) सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने 27 मिनट से अधिक के अपने संबोधन में कहा कि आपने जो किया वो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है।

सोमवार रात भी प्रधानमंत्री ने ऐसी ही बात कही थी

सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री ने ऐसी ही बात कही थी लेकिन आज का संबोधन इस मायने में अहम है कि यह आदमपुर एअरबेस से दिया गया जो पाकिस्तान से लगती सीमा से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है। पाकिस्तान ने एस-400 मिसाइल लॉन्चर के साथ-साथ इस वायुसेना अड्डे को भी नष्ट करने का दावा किया था। वहीं भारत ने इन दावों को झूठा करार दिया, जिसकी पुष्टि टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के ठीक पीछे मौजूद दिख रही एस-400 मिसाइल प्रणाली करती है। मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने अब पाकिस्तान के लिए एक साफ ‘लक्ष्मण रेखा’ खींच दी है।

एस-400 के आगे खड़े होकर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने एअरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों का अभिवादन किया जिन्होंने मंगलवार सुबह उनके वहां पहुंचने पर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये। सैनिकों के साथ बातचीत के बाद मोदी ने एस-400 मिसाइल प्रणाली के आगे खड़े होकर वायुसेना कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने पश्चिमी वायुसेना कमान की टोपी पहन रखी थी, जिस पर त्रिशूल चिह्न बना हुआ था। उन्होंने कहा कि जब हमारी फौजें ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक, एक ही बात गूंजती है ‘भारत माता की जय’। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को यह एहसास हो गया है कि भारत पर बुरी नजर डालने का मतलब सिर्फ उनका विनाश होगा। आदमपुर देश का दूसरा सबसे बड़ा एअरबेस है और यहां राफेल और मिग-29 स्क्वाड्रन हैं। इस वायुसेना अड्डे ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in