आतंकवादियों के जरिए छद्मयुद्ध नहीं चलेगा, अब गोली का जवाब गोले से देंगे : मोदी

पीएम ने पाकिस्तान और आतंकियों को फिर चेताया : अब घर में घुसकर मारा जायेगा
1-1-31051-pti05_31_2025_000110b
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ‘महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए-
Published on

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो टूक कहा कि भारत अब आतंकवादियों के जरिये ‘छद्म युद्ध’ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि अब उन्हें (आतंकवादियों को) घर में घुसकर मारा जायेगा और अगर उधर से गोली चली तो जवाब गोले से दिया जायेगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ इतिहास का सबसे बड़ा और फल आतंकवाद विरोधी अभियान

मोदी ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर यहां आयोजित ‘महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन’ में ‘सिंदूर’ को वीरता का प्रतीक करार दिया और पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे सफल आतंकवाद विरोधी अभियान बताया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकवादियों के जरिए छद्म युद्ध नहीं चलेगा, अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसको भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर तुम गोली चलाओगे, तो मानकर चलो कि गोली का जवाब गोले से दिया जायेगा।

‘पहलगाम में आतंकियों ने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया’

इस महीने की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या किये जाने की घटना के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किये गये। मोदी ने कहा कि भारत संस्कृति और परंपराओं का देश है और सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। सिंदूर हिंदू महिलाओं की वैवाहिक स्थिति का प्रतीक है और 22 अप्रैल को पहलगाम नरसंहार के बाद सैन्य ऑपरेशन के नाम के रूप में इसका इस्तेमाल जोरदार तरीके से हुआ।

आतंकी ठिकानों को सेना ने मिट्टी में मिला दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया है, उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की है। सबसे बड़ी बात आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। जहां पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। सैंकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर मिट्टी में मिला दिया।

बीएसएफ की वीरांगनाओं की तारीफ

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), खास तौर से बल की महिला सदस्यों, की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमा तक बड़ी संख्या में बीएसएफ की हमारी बेटियां मोर्चा संभाल रही थीं। उन्होंने सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लेकर दुश्मनों की चौकियों को ध्वस्त करने तक बीएसएफ की बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है। मोदी ने कहा कि स्कूल से लेकर युद्ध के मैदान तक आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान हों या फिर सीमापार का आतंक हो, आज हमारी बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल बन रही हैं।

जन प्रतिनिधित्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इस बार 75 महिलाएं लोकसभा में चुनी गयीं और उनका प्रयास इस संख्या को बढ़ाने का है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पीछे यही भावना है। संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण अब हासिल हुआ है, जो लंबे समय से लंबित था। नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जिसका उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में कुल सीट में से एक तिहाई सीट आरक्षित करना है।

डाक टिकट और 300 रुपये का सिक्का जारी

‘नाविका सागर परिक्रमा-द्वितीय’ के सफल समापन के बाद स्वदेश लौटीं भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और उनकी साथी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नौसेना की दो बहादुर बेटियों ने लगभग 250 दिनों की समुद्री यात्रा पूरी की है। उन्होंने मोटर से नहीं बल्कि हवा से चलने वाली नौका में हजारों किलोमीटर की यात्रा करके पृथ्वी की परिक्रमा की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये का सिक्का जारी किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in