ऑपरेशन शील्ड : सीमा से लगे राज्यों में मॉक ड्रिल ‘प्रशासनिक कारणों’ से स्थगित

नयी तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में की जायेगी
mock_drill_1
Published on

नयी दिल्ली : केंद्र द्वारा पाकिस्तान से सटे राज्यों में 29 मई को प्रस्तावित मॉक ड्रिल यानी ‘सिविल डिफेंस एक्सरसाइज’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित होना था। राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की सरकारों ने कहा है कि यह मॉक ड्रिल ‘प्रशासनिक कारणों’ से स्थगित कर दी गयी है और अभ्यास की अगली तारीख बाद में घोषित की जायेगी। चंडीगढ़ में भी मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है।

mock_drill_2

7 मई को देशभर के 244 जिलों में हुई थी ड्रिल

इससे पहले 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कुछ घंटे पहले केंद्र सरकार ने देशभर के 244 जिलों में पहला सिविल डिफेंस अभ्यास कराया था। इस दौरान ब्लैकआउट ड्रिल, हवाई हमले के सायरन, निकासी प्रक्रिया और जनता को आपातकालीन स्थितियों के प्रति जागरूक करने जैसे अभ्यास किये गये थे।

mock_drill_3

नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने तैयारियों में पायी थीं खामियां

गृह मंत्रालय के अधीन नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने इन अभ्यासों के बाद देश के संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा तैयारियों में महत्वपूर्ण खामियां पायी थीं। गत 9 मई को मंत्रालय ने राज्यों को इन खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए थे। गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की उस सैन्य कार्रवाई का हिस्सा था जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गयी थी। उस आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गये थे। इसके जवाब में 7 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गये। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर लड़ाई तेज हो गयी, जिसमें फाइटर जेट्स, मिसाइलें, ड्रोन और तोपखाने शामिल रहे। सरकार अब ‘ऑपरेशन शील्ड’ के माध्यम से सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों की तैयारी को परखना चाहती थी लेकिन प्रशासनिक कारणों से अभ्यास को स्थगित कर दिया गया है।

पंजाब में 3 जून कोें होगी मॉक ड्रिल

रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में गुरुवार को बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल करने की तैयारी की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब में गुरुवार मॉक ड्रिल नहीं होगी। सिविल डिफेंस के निदेशक संजीव कालरा के अनुसार पंजाब में 3 जून को शाम 7.30 बजे से मॉक ड्रिल होगी। देश में पिछली बार 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऐसी मॉक ड्रिल हुई थी। गौरतलब है कि गत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एअर स्ट्राइक की थी। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। दरअसल हाल के दिनों में सीमा पार से काफी आक्रामकता देखी गयी।

‘मॉक ड्रिल’ और ‘ब्लैकआउट’.

मॉक ड्रिल एक तरह की ‘अभ्यास’ है जिसमें अगर कोई आपात स्थिति (जैसे एअर स्ट्राइक या बम हमला) हो जाये, तो आम लोग और प्रशासन कैसे और कितनी जल्दी खुद को संभालने की कार्रवाई करते हैं। ब्लैकआउट अभ्यास का मतलब है कि एक तय समय के लिए पूरे इलाके की रोशनी बंद कर देना। इसका मकसद यह दिखाना होता है कि अगर दुश्मन देश हमला करे, तो इलाके को अंधेरे में कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in