

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : मुख्य सचिव के आदेश के मुताबिक अंडमान और निकोबार प्रशासन के सभी विभागों में तिमाही मॉक ड्रिल अनिवार्य है। आपदा प्रबंधन निदेशालय और अंडमान और निकोबार प्रशासन ने श्री विजयपुरम के मरीन पावर हाउस में भूकंप, सुनामी और आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपातकालीन स्थितियों से जूझने के लिए विभाग की तैयारियों का मूल्यांकन किया गया। स्वास्थ्य, परिवहन, एपीडब्ल्यूडी, अंडमान व निकोबार पुलिस और अग्निशमन विभात्के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सुबह दस बजे के करीब भूकंप, सुनामी और आग लगने का माहौल बनते हुअ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विभागीय टीमों ने एसटीएस बसों और विभागीय वाहनों का उपयोग करते हुए ऐसे में खोज और बचाव के अभियान का प्रदर्शन किया। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने का रिहर्सल किया गया। ड्रिल पूरा होने के बाद इंसीडेंट कमांडर और संसाधन विभागों के पर्यवेक्षकों ने कर्मचारियों को अपने आकलन और मॉक ड्रिल की कमियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों के प्रयास की सराहना करते हुए प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संसाधनों को अपडेट करने की भी सिफारिश की।