MLC 2025: 51 गेंदों में 151 रन ! Finn Allen ने तोड़ डाले टी20 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स

एक मैच में जड़े 19 छक्‍के
MLC 2025: 51 गेंदों में 151 रन ! Finn Allen ने तोड़ डाले टी20 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स
Published on

नई दिल्‍ली - जीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के उद्घाटन मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। सान फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों में 151 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और रिकॉर्ड 19 छक्के शामिल थे। इस पारी के साथ फिन एलेन टी20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। साथ ही, वे केवल 49 गेंदों में 150 रन पूरे कर टी20 इतिहास में सबसे तेज़ 150 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि एलेन ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्‍के जड़े। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल और एस्‍टोनिया के साहिल चौहान द्वारा टी20 मैच की एक पारी में 18 छक्‍के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ा। फिन एलेन ने टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज

19* - फिन एलेन

18 - क्रिस गेल

18 - साहिल चौहान

इस मामले में सबसे तेज

26 वर्षीय फिन एलेन ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 34 गेंदों में अपना चौथा टी20 शतक ठोक दिया। इस शानदार पारी के साथ उन्होंने MLC में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। साथ ही, वे न्यूजीलैंड की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए।

यूनिकॉर्न्‍स की एकतरफा जीत

बता दें कि सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने फिन एलेन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 269 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की पूरी टीम 13.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। इस तरह सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने एकतरफा अंदाज में 123 रन से जीत दर्ज की। फिन एलेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in