

हुगली : बांसबेड़िया पालिका के वॉर्ड नंबर 5 के अवनीपल्ली रेल कॉलोनी में करीब पचास सालों से रह रहे लोगों के घरों पर रेलवे ने जगह खाली करने की नोटिस चिपकायी थी। यहां करीब 120 परिवार रहते हैं, उनमें से करीब 52 लोगों के घर पर नोटिस चिपकायी गयी थी और 3 जून को जगह खाली करने को कहा गया था। सप्तग्राम विधानसभा के विधायक तपन दासगुप्ता, बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी, जिला परिषद के सदस्य मानस मजुमदार, पालिका के पार्षद सहित रेल कॉलोनी के निवासी धरना प्रदर्शन में शामिल थे। विधायक तपन दासगुप्ता ने कहा, "बिना पुनर्वासन के जगह खाली करने नहीं दिया जाएगा। यदि वैकल्पिक स्थान देंगे, तो हम खुद निवासियों को हटा देंगे। रेलवे की ओर से आरपीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बात की। आगामी सोमवार को बंडेल में इस विषय को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।