

दक्षिण 24 परगना : रायदीघी विधानसभा के विधायक ने डॉ. अलोक जलदाता ने नंदकुमारपुर अंचल में नंदकुमारपुर एक नंबर गेट से हरिमंदिर खाल पाड़ तक खाल की सफाई अभियान की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि इस खाल के सफाई अभियान के संपन्न होने से इलाके के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। यह खाल सफाई का काम राज्य की सीएम ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल पर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अन्य इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर लोगों में उत्साह देखा गया। यहां उल्लेखनीय है कि इलाके के सांसद बापी हालदार ने भी कुछ दिन पहले मथुरापुर इलाके में खाल सफाई की शुरुआत की थी। इसका निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है।