मिथुन चक्रवर्ती की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई नगर निगम ने भेजा नोटिस

जाने क्या है इसके पिछे की वजह
मिथुन चक्रवर्ती की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई नगर निगम ने भेजा नोटिस
Published on

मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने उनके मलाड स्थित परिसर में ग्राउंड और मेजेनाइन फ्लोर पर कथित अवैध निर्माण को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि मेजेनाइन फ्लोर एक आंशिक मंजिल होती है, जिसे आमतौर पर दो मंजिलों के बीच बनाया जाता है।

अभिनेता ने जवाब में क्या कहा ?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं जब उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से उनके मलाड स्थित परिसर में कथित अवैध निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। अभिनेता का कहना है कि यह नोटिस मलाड के एरंगल इलाके में चल रही BMC की कार्रवाई के तहत मिला है, जहां उनका परिसर भी मौजूद है। उन्होंने साफ किया कि उनके परिसर में कोई भी गैरकानूनी निर्माण नहीं हुआ है और चूंकि नोटिस सभी को भेजे गए हैं, इसलिए वे उसका विधिवत जवाब दे रहे हैं।

10 मई को जारी इस नोटिस में बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 475A के तहत चेतावनी दी है, जिसमें यह प्रावधान है कि अगर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि स्थल पर दो ग्राउंड फ्लोर यूनिट्स के साथ एक मेजेनाइन फ्लोर और तीन अस्थायी 10x10 फुट की संरचनाएं मौजूद हैं, जिन्हें ईंटों की दीवारों, लकड़ी के फर्श, कांच के डिवाइडर और एसी शीट की छत से तैयार किया गया है। इन सभी निर्माणों को बिना किसी वैध अनुमति के किया गया बताया गया है। बीएमसी ने अभिनेता को नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है और पूछा है कि इन निर्माणों को क्यों न हटाया जाए, उनमें बदलाव क्यों न किया जाए या परिसर को उसके मूल स्वरूप में क्यों न लौटाया जाए।

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के एक बड़े नाम हैं। अपने जमाने में उनकी एक्टिंग, डांस और यूनिक स्टाइल का दर्शकों पर जबरदस्त असर रहा है, और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in