मिचेल और फिलिप्स के शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए आठ विकेट पर 337 रन

मिचेल और फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ने के साथ चौथे विकेट के लिए 188 गेंद में 219 रन की शतकीय साझेदारी बनाई।
मिचेल और फिलिप्स के शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए आठ विकेट पर 337 रन
Atul Yadav
Published on

इंदौरः न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन) के शतकों के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 219 रन की भागीदारी से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले दो ओवर में पांच रन के स्कोर पर पहले दो विकेट गंवा दिए थे जिसमें से हेनरी निकोल्स खाता भी नहीं खोल सके। वह पहले ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर डेवोन कॉनवे (05) को हर्षित राणा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। हर्षित ने 13वें ओवर में विल यंग (30 रन) को आउट किया।

इसके बाद मिचेल और फिलिप्स ने शानदार शतक जड़ने के साथ चौथे विकेट के लिए 188 गेंद में 219 रन की शतकीय साझेदारी बनाई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम वनडे का स्कोर

न्यूजीलैंड पारी :

डेवोन कॉनवे का रोहित बो हर्षित राणा 05

हेनरी निकोल्स बो अर्शदीप 00

विल यंग का जडेजा बो हर्षित राणा 30

डेरिल मिचेल का कुलदीप बो सिराज 137

ग्लेन फिलिप्स का राहुल बो अर्शदीप 106

माइकल ब्रेसवेल नाबाद 28

मिचेल हे पगबाधा बो कुलदीप 02

जैकरी फॉक्स का कुलदीप बो अर्शदीप 10

क्रिस्टियन क्लार्क बो हर्षित राणा 11

काइल जैमीसन नाबाद 00

अतिरिक्त : 08

कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन

विकेट पतन : 1-5, 2-5, 3-58, 4-277, 5-283, 6-286, 7-304, 8-327

गेंदबाजी :

अर्शदीप 10-1-63-3

हर्षित राणा 10-0-84-3

मोहम्मद सिराज 10-0-43-1

नीतिश कुमार रेड्डी 8-0-53-0

कुलदीप यादव 6-0-48-1

रविंद्र जडेजा 6-0-41-0

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in