Nuh Violence: हिंसा के बाद उपद्रवियों की कोर्ट में पेशी, अलर्ट मोड पर हरियाणा

Nuh Violence: हिंसा के बाद उपद्रवियों की कोर्ट में पेशी, अलर्ट मोड पर हरियाणा
Published on

Haryana Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू-मुसलमान के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हिंसा के बाद से नूंह में कर्फ्यू आज भी जारी है। प्रशासन ने चार जिलों में तीन घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बहाल की। कई जगहों पर आज भी छिटपुट हिंसा की ख़बरें आई। कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को पेश किया गया। मामले में करीब 139 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

सोमवार को हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उपद्रव की आशंका को लेकर जिला उपायुक्त प्रशांत पवार ने भीड़ जमा न हो इस कारण धारा 144 लागू कर दी है। पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगी है। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों का नूंह में पेट्रोलिंग जारी है। हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची है।

अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। ख़बरों के अनुसार पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में 3 एफआईआर भी दर्ज की है।

हिंसा की छिटपुट घटनाएं आई सामने

कुछ जगहों पर आज भी उपद्रवियों ने उत्पात मचाने की कोशिश की। तावडू के कच्चे बाजार और पंजाबी मोहल्ले स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों पर भीड़ ने आगजनी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। पूरी घटना देर रात की है। जानकारी मिलने के बाद एडीजीपी ममता सिंह, एसपी वरुण सिंगला, नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

फरीदाबाद में उपद्रवियों ने मचाया उत्पात

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में 25-30 उपद्रवियों ने मिलकर समुदाय विशेष के एक परिवार पर हमला करने का प्रयास किया। सभी उपद्रवियों ने अपने चेहरों को छिपाकर रखा था। पड़ोसियों ने शोर सुनकर पीड़ित की जान बचाई। मामले में बीपीटीपी थाने के पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

कर्फ्यू में मिली थोड़ी ढील

नूंह में लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए पुलिस ने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक थोड़ी राहत दी है।

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरबंद

हरियाणा के नूंह जाने का ऐलान करने के बाद आज गुरुवार को गाजियाबाद की शालीमार गार्डन थाना की पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ भूपेंद्र चौधरी को शालीमार गार्डन सौ फूटा रोड के पास कार्यालय पर पुलिस ने नजरबंद किया।

भावनाएं भड़काने के आरोप में बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार

बृजमंडल धार्मिक यात्रा से पहले विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच की टीम ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया है।

4 जिलों में इंटरनेट पर मिली राहत

हरियाणा की खट्टर सरकार के गृह मामलों के विभाग ने चार जिलों (फरीदाबाद, पलवल, नूंह और गुरुग्राम के सोहना, मानसेर, पटज्ञैदी) में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक तीन घंटे के लिए इंटरनेट से रोक हटा दिया। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इंटरनेट हटाने को लेकर आदेश जारी करते हुए ग्रुप सी पदों के सीईटी/स्क्रीनिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को राहत दी।

हिंसा के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी

हिंसा के मामले में अबतक 44 एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने हिंसा में शामिल करीब 139 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.

नूंह में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई

नूंह जिले में फिलहाल कोई हिंसा की ख़बरें नहीं आई है। एसपी वरुण सिंगला के अनुसार जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की 34 कंपनियां तैनात की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in