

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के माटिया थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पिछले चार दिनों से लापता छात्र का शव मिलने के बाद भड़के स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसे अदालत में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान सीथुलिया निवासी रियाज मंडल के रूप में हुई है। रियाज पिछले चार दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को ग्रामीणों ने सीथुलिया के एक आम के बगीचे के भीतर स्थित एक परित्यक्त डोबे (गड्ढे) में रियाज का शव तैरता हुआ देखा। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
इस घटना में सबसे ज्यादा आक्रोश स्थानीय तृणमूल उपप्रधान पिंटू मंडल के खिलाफ देखा गया। बताया जा रहा है कि रियाज के लापता होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। आरोप है कि उपप्रधान पिंटू मंडल ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उन संदिग्धों को थाने से छुड़ा लिया था।
जैसे ही रियाज का शव मिला, ग्रामीणों ने उपप्रधान पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनके घर पर हमला बोल दिया। गुस्साई भीड़ ने उपप्रधान की गाड़ी में आग लगा दी और उनके घर में तोड़फोड़ की। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
सूचना मिलते ही जब माटिया थाने की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची, तो उन्हें भी ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने संदिग्धों को नहीं छोड़ा होता, तो शायद स्थिति अलग होती। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
तनावपूर्ण स्थिति के बीच पुलिस ने मामले की जांच तेज की और मंगलवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। गिरफ्तार नाबालिग को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है।
फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ताकि दोबारा कोई हिंसा न भड़क सके। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन शामिल है और उपप्रधान की इस मामले में क्या भूमिका थी।