

सन्मार्ग संवाददाता
काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सोमवार को चारों ओर से नदी से घिरे घोड़ामारा अंचल के खासीमारा नदी कटाव की मार झेल रहे नदी बांध इलाके का परिदर्शन किया। मंत्री ने अंचल इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने लोगों को होने वाली परेशानियों को बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने इलाके के लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक सुंदरवन नदी से घिरा हुआ है। कई वार चक्रवाती तूफान के कारण इलाके को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इलाके के लोगों ने स्थायी नदी बांध की मांग की है। इसके बाद मंत्री ने बच्चों की पठन पाठन की सुविधाओं के लिए खासीमारा जूनियर बेसिक स्कूल के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद एक राशन दुकान का परिदर्शन किया। वहीं घोड़ामारा इलाके के बांग्ला आवास योजना के कार्यों को घूमकर देखा। इस मौके पर कई लोगों ने मंत्री के परिदर्शन को लेकर खुशी जतायी। मौके पर सागर ब्लॉक अधिकारी कन्हैया कुमार राय व जिला परिषद के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।