सुकांत के बयान से नाराज हुए मंत्री बेचाराम

मंत्री ने सुकांत को पलटवार कर दे डाली चुनौती
मंत्री बेचाराम मन्ना
मंत्री बेचाराम मन्ना
Published on

कहा : तृणमूल कभी उद्योग के खिलाफ नहीं थी

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सिंगुर में 18 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। भाजपा और तृणमूल की तरफ से आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। बुधवार को मंत्री बेचाराम मन्ना ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार पर पलटवार करने के साथ ही उन्हें खुली चुनौती दी। बेचाराम ने सुकांत के आरोपों को खारिज कर दिया। बेचाराम ने एक वीडियो वार्ता में “रंगदारी वसूली” जैसे आरोपों को खारिज करते हुए चुनौती दी कि यदि कोई इन आरोपों को प्रमाणित कर दे, तो वह स्वयं मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। सुकांत मजुमदार को यह पता होना चाहिए कि तृणमूल कभी भी उद्योग के खिलाफ नहीं थी। लोगों की जमीन जोर जबरदस्ती छीन लेने का हमलोगों ने विरोध किया था। सुकांत मजुमदार सिंगुर जाकर जिस तरह से बयान दे रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार है। मन्ना के मुताबिक, सुकांत मजुमदार ने सिंगुर के घर-घर जाकर लोगों से संवाद करने के बजाय सड़क किनारे खड़े होकर सिर्फ पर्चे बांट रहे हैं। मंत्री बेचाराम मन्ना ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस जमीन पर सभा आयोजित की जानी है, उसके जमीन मालिकों से अब तक कोई लिखित अनुमति नहीं ली गई है। मंत्री बेचाराम मन्ना के अनुसार, संबंधित जमीन मालिकों ने इस मामले को लेकर सिंगुर ब्लॉक ऑफिस और सिंगुर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है।

सुकांत की आंखों में समस्या है : बेचाराम

बेचाराम मन्ना ने सुकांत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी आंखों में समस्या है, वे देख नहीं पाते हैं। दुर्गापुर एक्सप्रेसवे और दिल्ली रोड के किनारे इतने उद्योग साल 2011 के बाद लगे हैं,उन्हें दिखाई नहीं देता है। मुझे गुंडा कह रहे हैं, मैं अगर सही में गुंडा होता तो वे क्या आसानी से सिंगुर में चल पाते। वह तो एक छोटा नेता हैं। सुकांत लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सिंगुर आंदोलन में सभी दलों ने लोगों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया था और अपने दिल में उन्हें जगह दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in