महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए मिल्क कार्ट की शुरुआत

महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने हेतु मिल्क कार्ट की शुरुआत — मिल्क बूथ का दृश्य
महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने हेतु मिल्क कार्ट की शुरुआत — मिल्क बूथ का दृश्य
Published on


सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में महिला सशक्तिकरण और आजीविका बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह एकीकृत विकास निगम लिमिटेड (ANIIDCO) के मिल्क डिविजन ने मरीना पार्क और बाथूबस्ती में अपने पहले मिल्क कार्ट तथा स्वराज द्वीप में एक नया मिल्क पार्लर प्रारंभ किया है। इन सुविधाओं का वर्चुअल उद्घाटन मंगलवार को मुख्य सचिव एवं ANIIDCO के अध्यक्ष डॉ. चंद्र भूषण कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक चंचल यादव, कार्यकारी निदेशक (मिल्क प्लांट) पल्लवी सरकार, महाप्रबंधक मोहम्मद परवेज, कंपनी सचिव-सह-जीएम (पी एंड ए) बसुकी नाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत मुख्य सचिव ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संवाद किया और स्वच्छता, उत्पादों की गुणवत्ता तथा ग्राहक संतुष्टि पर विशेष जोर दिया।

मरीना पार्क में स्थापित मिल्क कार्ट का संचालन ‘रानी सिंदिया’ स्व-सहायता समूह की श्रीलक्ष्मी द्वारा किया जाएगा, जबकि बाथूबस्ती के कार्ट का संचालन ‘विक्ट्री’ समूह की शांति करेंगी। वहीं, स्वराज द्वीप पर प्रारंभ किया गया मिल्क पार्लर भी स्थानीय समुदाय को लाभ पहुंचाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। इस पहल के माध्यम से न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में दूध और दुग्ध उत्पादों की आसान उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।

मिल्क डिविजन को इन तीन नई इकाइयों से प्रारंभिक महीनों में प्रति माह 10 से 12 लाख रुपये की अतिरिक्त बिक्री होने की संभावना जताई गई है। यह आर्थिक लाभ संस्था और महिलाओं — दोनों के लिए उत्साहवर्धक है।

मुख्य सचिव डॉ. कुमार ने इस कार्य में जुड़े सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों की मेहनत और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार की योजनाएं भविष्य में और अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in