

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश अगले सप्ताह तक जारी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले मंगलवार तक महानगरवासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। चक्रवात के कारण गुरुवार को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई। इसी बीच अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना चक्रवात उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे गंगीय बंगाल और ओडिशा तटों के बीच स्थित है। इसके अलावा मानसून अक्ष रेखा वर्तमान में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इनके प्रभाव से अगले दो दिनों तक बंगाल के विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को भी बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही शनिवार से मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है।
उत्तरी जिलों में फिलहाल बारिश रुकने की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में अभी मानसून पूरी तरह सक्रिय है। नतीजतन, उत्तरी जिलों में अभी बारिश रुकने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। शुक्रवार यानी आज दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में भी भारी बारिश हो सकती है। शनिवार से बारिश में और वृद्धि होगी। उस दिन दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरदुआर में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।