सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। इससे महानगरवासियों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जतायी है। इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, मुर्शिदाबाद और नदिया में इसकी संभावना अधिक है। फिलहाल दक्षिण बंगाल में मानसून के दस्तक देने की कोई संभावना नहीं है जिसके कारण इस सप्ताह दक्षिणी जिलों में गर्मी और उमस के कारण बेचैनी बनी रहेगी। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व-पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में उमस अधिक रहेगी। दक्षिण 24 परगना में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा।
कैसा रहेगा उत्तर बंगाल का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल के कई जिलों में गर्मी बढ़ सकती है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में फिलहाल गर्म और असहज मौसम जारी रहेगा। बारिश कम होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, बुधवार से बारिश की संभावना बनी तो गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।