पहाड़गांव में मेथमफेटामाइन के साथ एसटीएस ड्राइवर गिरफ्तार

पहाड़गांव में मेथमफेटामाइन के साथ एसटीएस ड्राइवर गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : एसटीएस विभाग में कार्यरत और पुरानी गराचरमा बस्ती में रहने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में पुलिस ने 103 ग्राम से अधिक मेथमफेटामाइन बरामद किया। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएसपी श्रुति यारागट्टी, थाना पहाड़गांव थाने के प्रभारी, इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास, एसआई पीके शिवहरे, एसआई मनीष नारायण, रवि कुमार लिम्बू और शिव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल ने गराचरमा में चर्च ऑफ गॉड के पास एक अभियान चलाया। यह अभियान एएसपी विकास स्वामी, एसडीपीओ (दक्षिण अंडमान) की देखरेख में चलाया गया, जो घटनास्थल पर मौजूद थे। एफआईआर के अनुसार उस दिन पहले ही विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति अवैध ड्रग्स का लेन-देन करने के लिए इलाके में आएगा। इसके बाद एक छापेमारी दल को तुरंत इकट्ठा किया गया और भेजा गया। छापे के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को लक्षित स्थान पर मोटरसाइकिल पर आते समय रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक बहुरंगी शॉपिंग बैग मिला, जिसमें क्रिस्टलीय पदार्थ के साथ एक पारदर्शी पॉलीथीन पैकेट था। बाद में ड्रग्स डिटेक्शन किट का उपयोग करके पदार्थ में मेथमफेटामाइन पाया गया, जिसका वजन लगभग 103.4 ग्राम था। जब्त मेथमफेटामाइन और अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in