मेटा ने बच्चों के लिए ‘एआई चैटबॉट्स' के साथ सुरक्षा उपायों को जोड़ा

*AI पात्रों के साथ आमने-सामने की बातचीत को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प *किशोरों के एकाउंट को पीजी-13 सामग्री देखने तक सीमित रखा सीमित *माता-पिता की अनुमति के बिना वे ‘सेटिंग्स’ नहीं बदल पाएंगे *मेटा ने कहा कि पीजी-13 प्रतिबंध एआई चैट पर भी लागू होंगे
Meta AI
Logo
Published on

न्यूयॉर्क : मेटा अगले साल की शुरुआत से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) चैटबॉट्स के साथ ऐसे उपाय कर रहा है जिसके तहत बच्चों से बातचीत के दौरान उस पर अभिभावकों का नियंत्रण रहेगा। इनमें AI पात्रों के साथ आमने-सामने की बातचीत को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी शामिल है। लेकिन अभिभावक मेटा के AI सहायक को बंद नहीं कर पाएंगे, जिसके बारे में मेटा का कहना है कि यह ‘किशोरों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सुरक्षा के साथ, उपयोगी जानकारी और शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेगा। जो अभिभावक सभी AI पात्रों के साथ सभी बातचीत बंद नहीं करना चाहते हैं, वे विशिष्ट चैटबॉट्स को भी ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे।

बच्चों की AI पात्रों संग बातचीत जानना सहज : मेटा ने शुक्रवार को कहा कि अभिभावक इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे कि उनके बच्चे AI पात्रों के साथ क्या बातचीत कर रहे हैं। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म से बच्चों को होने वाले नुकसान को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ‘कॉमन सेंस मीडिया’ के हाल के एक अध्ययन के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों ने एआई सहायकों का इस्तेमाल किया है और उनमें से आधे नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करते हैं। ‘कॉमन सेंस मीडिया’ एक गैर-लाभकारी संस्था है जो डिजिटल मीडिया का समझदारी और सावधानी से इस्तेमाल करने के लिए अध्ययन और वकालत करती है।

अनुमति के बिना ‘सेटिंग्स’ नहीं बदल पाएंगे बच्चे : मेटा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इंस्टाग्राम पर किशोरों के एकाउंट को पीजी-13 सामग्री देखने तक सीमित कर दिया जाएगा और माता-पिता की अनुमति के बिना वे ‘सेटिंग्स’ नहीं बदल पाएंगे। इसका मतलब यह है कि किशोरों के लिए विशेष अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले बच्चों को इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगी जो पीजी-13 फिल्म के समान होंगी और इनमें अश्लील, मादक पदार्थ या खतरनाक स्टंट आदि कुछ भी नहीं होगा। मेटा ने कहा कि पीजी-13 प्रतिबंध एआई चैट पर भी लागू होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in