पाकिस्तान में दी गयी मानसिक प्रताड़ना : पूर्णम कुमार साव

सेना की वर्दी उतरवाकर आम कपड़े पहनने को बाध्य किया गया था
सांसद कल्याण बनर्जी जवान पूर्णम कुमार साव से बातचीत करते हुए, साथ में हैं रिसड़ा पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा व अन्य
सांसद कल्याण बनर्जी जवान पूर्णम कुमार साव से बातचीत करते हुए, साथ में हैं रिसड़ा पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा व अन्य
Published on

हुगली : पाकिस्तान रेंजर्स के हाथ से मुक्त होने के बाद रिसड़ा के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव ने रिसड़ा पहुंचने के बाद बताया कि पाकिस्तान में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित तो किया गया लेकिन शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गयी। उन्हें सेना की वर्दी उतारकर आम कपड़े पहनने को बाध्य किया गया। पूर्णम की वापसी पर भाजपा के तीन विधायक विमान घोष, अंबिका राय और सुब्रत ठाकुर उनके घर पहुंचे। उन्होंने पूर्णम की राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से फोन पर बात करायी। शुभेंदु ने उनसे मिलने की इच्छा जतायी और कहा कि वे एक दिन पहले सूचना देकर मिलने आएंगे। श्रीरामपुर सांसद कल्याण बनर्जी और रिसड़ा पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा जवान पूर्णम के घर पहुंचे और उनसे से भेंट की। इस अवसर पर कल्याण ने कहा, मोदी कुछ भी बोलेंगे तो चलेगा, हम लोग कहेंगे तो उसे देश विरोधी कहा जायेगा। हम लोग क्रेडिट लेने नहीं आए हैं। यह हमारा कर्तव्य है, मेरे लोकसभा क्षेत्र का जवान ने वतन वापसी की है। मेरा दायित्व है उसके साथ खड़ा होना। ऑपरेशन सिंदूर पर अभी कुछ बोलने का उचित समय नहीं है, समय पर सब कहा जायेगा। सभी विरोध दल देश के लिए भारत साकार के साथ हैं। सभी विरोधी दल के प्रतिनिधि विदेश गए हुए हैं। हमारी पार्टी की ओर से अभिषेक बंद्योपाध्याय गए हुए हैं। पूर्णम की वापसी के बाद मुख्यमंत्री ने फोन कर भाई (पूर्णम) की जानकारी ली और उनसे बात की। किसी के भी दुख में मुख्यमंत्री साथ खड़ी रहती हैं। यही मानवता है। आगामी सप्ताह मोदी और अमित शाह के बंगाल दौरे पर उन्होंने कहा कि वे क्या कहते हैं, उसके बाद जवाब दिया जाएगा।

जवान की पत्नी रजनी ने यह कहा

जवान की पत्नी रजनी ने बताया कि पति की वापसी की खबर आने के बाद भी रातभर हम सो नहीं सके। बेटा बार-बार 'बाबा-बाबा' कहकर पुकारता रहा। मैं खा नहीं पा रही थी, बार-बार बीमार हो रही थी। पाकिस्तान में बंदी के दौरान पति के लिए पत्नी ने शनिवार का व्रत रखने का संकल्प लिया था। अब वे 16 शनिवार पूजा करेंगी। शुक्रवार को जब पूर्णम लौटे, तो रजनी शनिवार की सुबह-सुबह ही स्थानीय मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। अब तक तीन शनिवार की पूजा हो चुकी है, कुल 16 शनिवार तक पूजा करूंगी। हर मंगलवार और शनिवार मंदिर जाती हूं, पर जब से ये पाकिस्तान में बंदी हुए थे, हर शनिवार को विशेष पूजा कर रही हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in