

हावड़ा : 21 जुलाई शहीद दिवस पर भारी संख्या में तृणमूल के अन्य शाखा संगठनों की तरह ही तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हावड़ा स्टेशन लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से उतरे। इसके बाद हावड़ा स्टेशन में बड़ी घड़ी के पास एकत्रित होकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी जिंदाबाद और जय बांग्ला नारे के साथ हावड़ा स्टेशन से होते हुए सीधे धर्मतल्ला शहीद दिवस सभास्थल की ओर निकले। इस दौरान कॉलेज के युवाओं में काफी जोश भरा हुआ था। युवा तृणमूल सुप्रीमो ममता और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की भाषण को सुनने के लिए आतुर रहे। इस बीच तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों की हर संभव मदद के लिए कैंप लगाए गये थे। वहीं आरपीएफ की ओर से यात्रियों को कसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए हेल्प डेस्क लगाए गये थे। इस दौरान किसी भी यात्री को परेशानी होने पर उसे सहयाेेग किया जा रहा था। इसके अलावा हावड़ा स्टेशन पर प्रोग्रेसिव हेल्थ एसोसिएशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। इस दौरान काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं का हेल्थ चेकअप किया गया।
श्रीरामपुर कॉलेज की छात्र परिषद के सदस्यों ने यह कहा
श्रीरामपुर कॉलेज की छात्र परिषद के सदस्यों में सागर मन्ना और निशान ने कहा कि प्रति वर्ष शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होन के लिए आता हूं। बहुत ही अच्छा लगता है। यह दिन हमारे लिए काफी मायने रखता है।
पूर्व मंत्री तपन दासगुप्ता ने यह कहा :
पूर्व मंत्री तपन दासगुप्ता ने हावड़ा स्टेशन के बाहर पश्चिम बंग प्रदेश तृणमूल कांग्रेस अभ्यर्थना मंच पर कहा कि इस बार शहीद दिवस के सभास्थल पर काफी संख्या में महिला तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुई हैं। इसने हर बार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।