अंडमान के अस्पताल में पहली लेजर किडनी स्टोन सर्जरी की गई

अंडमान के अस्पताल में पहली लेजर किडनी स्टोन सर्जरी की गई
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान के सुदूर इलाके डिगलीपुर के 39 वर्षीय व्यक्ति को दो साल से परेशान कर रहे दर्दनाक किडनी स्टोन से डॉ. रितिका के डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस और मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, गराचरमा में उन्नत देखभाल की बदौलत राहत मिली। किडनी स्टोन और मूत्र पथ के सुपर-स्पेशलिस्ट डॉ. प्रवीणा के नेतृत्व में रोगी को उसके दाहिने गुर्दे में 1.57 सेमी का स्टोन होने का पता चला। इसके बाद नवीनतम थुलियम फाइबर लेजर और एक लचीले स्कोप का उपयोग करके "अत्याधुनिक लेजर स्टोन सर्जरी की गई" जो एक पेन से भी छोटा था। बता दें कि सर्जरी स्टोन से भी छोटे छेद के जरिए की गई और वह भी बिना टांके लगाए और कम से कम खून बहाये। स्टोन के सख्त स्थान के बावजूद इसे एक ही सुरक्षित प्रक्रिया में पूरी तरह से साफ कर दिया गया। हालांकि रोगी अब ठीक हो रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in