नयी दिल्ली : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक और हादसा होते-होते बचा जब इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नै फ्लाइट की बेंगलुरू में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। ईंधन कम होने की वजह से फ्लाइट के पायलट ने मे-डे का भी मैसेज भेजा हालांकि राहतभरी बात यह रही कि विमान बेंगलुरू में सुरक्षित लैंड कर गया।
घटना गुरुवार की
यह पूरी घटना गुरुवार की है लेकिन रविवार को इस बारे में जानकारी मिली। गत 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। उस दौरान भी पायलटों ने मे-डे का मैसेज भेजा था। इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग और मे-डे मैसेज के बाद पायलट को पद से हटा दिया गया है।
मे-डे मैसेज यानी पूरी तरह से इमरजेंसी
मे-डे मैसेज विमान के पायलट उस समय भेजते हैं, जब पूरी तरह से इमरजेंसी होती है। उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है। ऐसे में एटीसी को मे-डे का मैसेज भेजकर उन्हें विमान के लिए आयी हुई इमरजेंसी के बारे में अवगत करवाया जाता है। गत 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे के समय भी पायलटों ने एटीसी को मे-डे का मैसेज भेजा था। यह मैसेज ठीक 1:39 बजे दिया गया था। विमान मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में जाकर क्रैश हो गया। उस विमान में 242 लोग सवार थे और एक शख्स के अलावा बाकी सभी की मौत हो गयी।
एअर इंडिया के तीन अफसराें को हटाने का आदेश
इस बीच एअर इंडिया विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअर इंडिया को ‘प्रणालीगत विफलताओं’ के लिए तीन अधिकारियों को उनकी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है। डीजीसीए के निर्देश में यह विस्तृत रूप से नहीं बताया गया है कि यह अहमदाबाद में 12 जून को हुई दुर्घटना से जुड़ा है या नहीं।