

बेंगलुरुः बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमंत कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने फिलहाल दर्शकों के बिना मैच आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन की अनुमति देने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति ने सोमवार को स्टेडियम का दौरा किया था।
कोहली को नहीं देख पाएंगे उनके प्रशंसक
पुलिस से अनुमति नहीं मिलने का मतलब है कि अब दिल्ली का मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर फॉर एक्सलेंस के मैदान में होगा, जहां दर्शकों के बैठ कर मैच देखने का प्रबंध नहीं है। इसका मतलब हुआ कि विराट कोहली को उनके प्रशंसक विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में नहीं देख पायेंगे। शायद कोहली को देखने के लिए उमड़ने वाले प्रशंसकों के मद्देनजर ही पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति नहीं दी। गौरतलब है कि रणजी मैच के दौरान दिल्ली में बीसियों हजार लोग कोटला स्टेडियम में विराट कोहली को देखने के लिए उमड़ पड़े थे, जिसकी तैयारी न तो दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने की थी और न ही पुलिस की तरफ से उचित व्यवस्था की गई थी।
समिति ने मैच की सिफारिश नहीं की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताबी जीत का चार जून को जश्न मनाए जाने के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से इस स्टेडियम में मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी।
सीमंत कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘समिति ने कल स्टेडियम का दौरा किया था और उसकी सिफारिश पर मैच खेलने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया। इसलिए कल वहां कोई मैच नहीं होगा।’’
मैच को लेकर कर्नाटक सरकार के गृह मंत्री ने की थी बैठक
राज्य के गृह मंत्री ने सोमवार को विधान सौध में केएससीए के पदाधिकारियों, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित करने के संबंध में बैठक की थी। उन्होंने समिति को स्टेडियम का दौरा करने और क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए अनुमति देने के संबंध में सिफारिश देने के लिए कहा था।