कांचरापाड़ा में भीषण अग्निकांड: दो घर जलकर राख

Massive fire in Kanchrapara: Two houses burnt to ashes
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

काँचरापाड़ा : उत्तर 24 परगना जिले के काँचरापाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार की रात एक भयानक अग्निकांड ने दो परिवारों के आशियाने और जमापूंजी को पल भर में राख कर दिया। काँचरापाड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड स्थित धरमबीर कॉलोनी में हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

स्थानीय संवाददाता के अनुसार, आग लगने की यह भीषण घटना इलाके के निवासी समीर दास और रीना दास के घरों में हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने एक-दूसरे से सटे हुए दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें तेजी से उठीं और दोनों परिवार का सब कुछ—कीमती सामान, कपड़े और घरेलू सामग्री—देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। दोनों परिवार अपनी आँखों के सामने अपना सर्वस्व नष्ट होते देखते रहे।

पड़ोसियों ने दिखाई बहादुरी

इस भयानक दृश्य को देखकर पड़ोसी तुरंत बचाव कार्य के लिए दौड़े। दहशत और खतरे के बावजूद, स्थानीय निवासियों ने बहादुरी का परिचय दिया। उन्होंने तत्काल नहर (खाल) से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया।

इस बीच, अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग को पूरी तरह से शांत किया। बीजपुर थाने की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की।

स्थानीय पार्षद सोनाली सिंह रॉय को जब घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग से प्रभावित दोनों परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही, पार्षद ने दोनों पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सरकारी और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

गनीमत यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन दोनों परिवार बेघर हो चुके हैं और उन्हें तत्काल मदद की दरकार है ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in