कोलकाता : मंगलवार की सुबह काशीपुर थानांतर्गत काशीश्वर चटर्जी लेन स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मिथुन मंडल (37) के रूप में हुई है। वह दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर इलाके का निवासी था। वह उक्त निर्माण स्थल पर मजदूरी का काम कर रहा था।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि काशीश्वर चटर्जी लेन के एक निर्माणाधीन इमारत के दक्षिणी हिस्से में एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक एक पाइप मिस्त्री था और उक्त इमारत में अपने चाचा के साथ काम कर रहा था। उसका चाचा 20 जुलाई को अपने गांव चला गया था। मृतक अपने साथी दीपक पोरेल तथा एक मार्बल मिस्त्री के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर सोता था, जबकि अन्य राजमिस्त्री ग्राउंड फ्लोर पर सोते थे। वर्तमान में निर्माणस्थल पर लगभग 15-16 मजदूर काम कर रहे हैं, जिनमें राजमिस्त्री, मार्बल मिस्त्री और प्लंबर शामिल हैं। मृतक नियमित रूप से शराब का सेवन करता था। सोमवार रात भी उसने दीपक के साथ शराब पी थी। रात लगभग 11 बजे दोनों ने भोजन किया और हमेशा की तरह दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक अन्य मजदूर रॉनी ने सबसे पहले देखा कि मिथुन जमीन पर पड़ा है। उसने तत्काल अन्य मजदूरों को इसकी सूचना दी। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं और अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।