

हुगली : हुगली के विभिन्न हिस्सों में वट सावित्री व्रत पर सुहागन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। इस मौके पर महिलाओं ने उपवास रखकर पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना की। वट वृक्ष की परिक्रमा कर उसे पवित्र धागे से बांधा गया और त्रिदेव– ब्रह्मा, विष्णु, महेश की विधिपूर्वक पूजा के बाद जल चढ़ाया गया। जिले के मोगरा, कुंतीघाट, बांसबेड़िया, चुंचुड़ा, चंदननगर, भद्रेश्वर, वैद्यवाटी, सेवड़ाफुली, श्रीरामपुर, रिसड़ा, कोन्नगर, हिंदमोटर, सिंगुर और उत्तरपाड़ा सहित कई स्थलों पर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की गई। बांसबेड़िया हनुमान मंदिर के पीछे और रिसड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और दो के पास वट वृक्षों के नीचे महिलाओं की भीड़ उमड़ी। पुरोहितों के मुताबिक सोमवती अमावस्या के योग में यह व्रत विशेष फलदायी होता है। मान्यता है कि सावित्री ने इसी वृक्ष के नीचे यमराज से अपने पति के प्राण वापस लाये थे। पूजा के बाद महिलाओं ने पति को पंखा झलकर उनके कष्टों के निवारण की प्रार्थना की। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया।