बारासात: पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर विवाहिता की नृशंस हत्या

ससुराल से बरामद हुआ लहूलुहान शव
Barasat: Married woman brutally murdered for protesting against her husband's ext टramarital affair.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात: उत्तर 24 परगना जिले के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत बामनगाछी इलाके से घरेलू हिंसा और हत्या की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। पति के विवाहेतर संबंधों (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) का विरोध करने पर एक गृहवधू को उसकी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। मृतका की पहचान मल्लिका महतो के रूप में हुई है, जिसकी उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

विवाद की पृष्ठभूमि: धोखे और कलह की कहानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्लिका की शादी कुछ साल पहले बामनगाछी निवासी पंकज दास के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई थी। हालांकि, वैवाहिक जीवन की खुशियां ज्यादा समय तक नहीं टिकीं। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बीतते ही पंकज का व्यवहार बदलने लगा था और वह मल्लिका के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगा था।

हाल ही में मल्लिका को अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों की ठोस जानकारी मिली थी। जब उसने अपने स्वाभिमान और घर को बचाने के लिए इसका विरोध किया, तो घर में तनाव चरम पर पहुंच गया। आरोप है कि पंकज और उसके परिवार के सदस्यों ने मल्लिका पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाना शुरू कर दिया ताकि वह उसके संबंधों पर चुप्पी साधे रहे।

सोमवार की सुबह: मौत का मंजर

सोमवार की सुबह बामनगाछी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब मल्लिका का शव उसके ससुराल के कमरे में अत्यंत ही संदिग्ध और लहूलुहान अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मल्लिका के मायके वाले वहां पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो रहा था कि मरने से पहले उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था।

परिजनों के गंभीर आरोप

मृतका के मायके वालों ने सीधे तौर पर पति पंकज दास और ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके दावों के अनुसार:

  • मल्लिका के शरीर पर चोटों के गहरे निशान थे, जो इस बात का सबूत हैं कि उसे लाठी-डंडों या किसी भारी वस्तु से पीटा गया था।

  • ससुराल पक्ष द्वारा इसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई, लेकिन परिजनों का कहना है कि गले पर फांसी लगाने या दम घुटने का कोई भी निशान मौजूद नहीं था।

  • परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध संबंधों का पर्दाफाश होने के डर से ही मल्लिका को रास्ते से हटा दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी

घटना की सूचना पाकर दत्तोपुकुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बारासात जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक ससुराल पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, मुख्य आरोपी पति पंकज दास वारदात के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस की एक विशेष टीम उसकी तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है और लोग हत्यारों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in