5 लाख रुपयों के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या !

Married woman beaten to death for 5 lakh rupees!
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात: उत्तर 24 परगना जिले के बारासात थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ महज चंद रुपयों की खातिर एक 22 वर्षीय गृहिणी को मौत के घाट उतार दिया गया। बारासात नगर पालिका के 28 नंबर वार्ड स्थित अश्विनी पल्ली इलाके में गुरुवार को हुई इस घटना ने समाज में गहरे पैठ बना चुके दहेज के दानव की भयावहता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। मृतका की पहचान सुनीता सरकार (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त पति सौम्य दत्त को गिरफ्तार कर लिया है।

शादी के दो साल बाद खौफनाक अंत

जानकारी के अनुसार, सुनीता की शादी लगभग दो साल पहले सौम्य दत्त के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के शुरुआती कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल पक्ष ने अपनी असली रंगत दिखानी शुरू कर दी थी। मायके वालों का आरोप है कि सुनीता के ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग करते थे और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बेटी के सुखद भविष्य की खातिर मायके वालों ने समय-समय पर उनकी कई अनुचित मांगों को पूरा भी किया था, लेकिन लालच की आग शांत नहीं हुई।

5 लाख रुपये की नई मांग और प्रताड़ना

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि हाल ही में ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये की एक बड़ी रकम की मांग शुरू कर दी थी। इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताने पर सुनीता पर जुल्मों का सिलसिला और तेज हो गया। आरोप है कि गुरुवार को इसी रकम को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पति, सास और ससुर ने मिलकर सुनीता की बेरहमी से पिटाई की। मायके वालों का दावा है कि पिटाई के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपियों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही बारासात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह—यानी गला दबाया जाना या अंदरूनी चोट—साफ हो पाएगी।

पुलिस ने मृतका के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर हत्या और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर पति सौम्य दत्त को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, परिवार के अन्य सदस्य घटना के बाद से ही फरार हैं। बारासात थाने की पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय निवासियों ने भी इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in